सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश होने के पहले का वीडियो आया सामने
तमिलनाडु के कुन्नूर में हादसे का शिकार हुए सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर का पहला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में लोग हेलिकॉप्टर को देख दौड़ते नजर आ रहे हैं. सीडीएस रावत उनकी पत्नी समेत अन्य 13 लोगों को ले जा रहे एमआई-17 चॉपर का यह वीडियो क्रैश से कुछ समय पहले का ही बताया जा रहा है. वैसे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि यह हेलिकॉप्टर कुन्नूर के ऊपर उड़ान भर रहा है. कुछ समय के लिए यह हेलिकॉप्टर वीडियो में नजर आता है और फिर गायब हो जाता है. वैसे इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं.

आपको बता दे कि यह जो वीडियो वायरल हो रहा हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सीडीएस जनरल बिपिन रावत के उसी एमआई-17 हेलिकॉप्टर का है, जो हादसे का शिकार हो गई थी. इसे एक पर्यटक ने बनाया. हेलिकॉप्टर पहले तो दिखाई देता है लेकिन फिर वो बाद में घने कोहरे में कही गुम हो जाता हैं. वैसे बात तो ये भी निकल कर सामने आ रही हैं कि, ये वीडियो एक्सीडेंट के कुछ समय के पहले की हैं.
बता दे निदेशक श्रीनिवासन के नेतृत्व में तमिलनाडु फोरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची है. वहां पहले से मौजूद वायुसेना की टीम ने हेलिकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स को बरामद कर लिया है. इस ब्लैक बॉक्स के जरिए अब पता चल पाएगा कि आखिरी वक्त पर क्या हुआ था. वैसे बता दे ब्लैक बॉक्स प्लेन या हेलिकॉप्टर का सबसे जरूरी हिस्सा होता है. यह हेलिकॉप्टर या प्लेन के उड़ान के दौरान विमान से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है.
Read more at: https://newshaat.com/national-news/rajnath-singh-statement-in-parliament-on-tamil-nadu-helico/cid5984051.htm







