Movie prime

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू, 8 अप्रैल तक चलेगा

 

ससंद का आगामी बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. ये सत्र दो चरणों में 31 जनवरी से 8 अप्रैल तक चलेगा. जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इसके बाद 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2022 का आम बजट पेश करेंगी.

z

आपको बता दे कि इससे पहले संसद का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहा था और सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने थे. इतना ही नहीं संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों का वापस ले लिया था, जिस पर लंबे समय से सियासत चल रही थी. वैसे बजट सत्र कोरोना वायरस महामारी के बीच हो रहा है. ऐसे में कोरोना को देखते हुए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दोनों सदनों के सेक्रेटरी जनरल से सुरक्षा उपायों को लेकर हाल ही में सुझाव भी मांगे थे.

Read more at: https://newshaat.com/corona-updates/2-lakh-64-thousand-new-cases-in-the-last-24-hours/cid6230090.htm