Movie prime

गूगल को 'बाय–बाय', अब ओला मैप्स के नक्शे पर चलेंगी टैक्सियां!

 
ओला कैब्स ने अब अपना खुद का मैप लॉन्च किया है। मशहूर ऑनलाइन टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ने गूगल मैप्स और माइक्रोसॉफ्ट एज्योर को छोड़कर अपने इन-हाउस ओला मैप्स का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि अब कंपनी ने गूगल मैप्स से नाता तोड़ लिया है। इस कदम से ओला को हर साल 100 करोड़ रुपये तक की बचत हो सकती है।
ओला ग्रुप के सह-संस्थापक और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले महीने उन्होंने एज्योर से अलग होने का निर्णय लिया था, और अब वे पूरी तरह से गूगल मैप्स से बाहर निकल चुके हैं। उन्होंने बताया कि पहले कंपनी 100 करोड़ रुपये सालाना खर्च करती थी, लेकिन अब ओला मैप्स के उपयोग से यह खर्चा शून्य हो गया है।
भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि कई लोग जानना चाहते हैं कि ओला मैप्स में क्या खास है। उन्होंने वादा किया कि इस पर एक विस्तृत ब्लॉग सप्ताह के अंत तक प्रकाशित किया जाएगा।