Movie prime

बंगाल में पोलिंग बूथ पर बवाल, पानी में फेंके गये EVM और VVPAT

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के तहत भारत के आठ राज्यों के 57 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। ऐसे में पश्चिम बंगाल में पोलिंग बूथ पर हिंसा की खबर सामने आयी है। दरअसल, दक्षिण 24 परगना के कुलतली में बूथ संख्या 40 और 41 पर गुस्साई भीड़ ने EVM और VVPAT मशीन को तालाब में फेंक किया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बवाल तब हुआ जब कुछ मतदान एजेंटों को मतदान केंद्र के अंदर मौजूद रहने की इजाजत नहीं दी गई। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने जबरदस्ती मतदान केंद्र में घुसकर EVM और VVPAT मशीन पानी में फेंक दिये। घटना के बाद से दोनों बूथों पर वोटिंग रोक दी गई है। खबर है कि चुनाव अधिकारी जल्द ही मतदान शुरू करेंगे।