छत्तीसगढ़: सुकमा के जंगलों में गोलियों की गूंज, दो नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्ताराम थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। शनिवार सुबह शुरू हुई इस कार्रवाई में अब तक दो नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं।
नक्सल विरोधी अभियान तेज, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस के अनुसार, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया। अभियान के दौरान नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। अधिकारियों के मुताबिक, अभी भी इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल और आसपास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन तेज कर रहे हैं ताकि छिपे नक्सलियों को पकड़ा जा सके।

राज्य में नक्सलियों के खिलाफ कड़ा रुख, लगातार हो रही कार्रवाई
सत्ता परिवर्तन के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों की रफ्तार बढ़ा दी गई है। पिछले कुछ महीनों में कई नक्सलियों का सफाया किया गया है, जबकि सैकड़ों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। हालांकि, इस लड़ाई में कई जवान भी शहीद हुए हैं, लेकिन सुरक्षा बलों का ऑपरेशन लगातार जारी है ताकि क्षेत्र को नक्सल मुक्त बनाया जा सके।