Movie prime

CM योगी ने मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम बदलकर किया जनरल बिपिन रावत

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने एक बार फिर बड़ा फैसला लेते हुए मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम बदलने का निर्णय लिया है. जी हां अब मैनपुरी का सैनिक स्कूल शहीद जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने देश के पहले सीडीएस को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि युवाओं को जनरल रावत से प्रेरणा मिलेगी.

Yogi Adityanath recovers from Covid-19, Yogi Adityanath tests Covid  negative | India News – India TV

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है कि, देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनरल बिपिन रावत की शहादत को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम 'जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल' करने का निर्णय किया है. 

General Bipin Rawat Last Rites Highlights: General Bipin Rawat Cremated  With Full Military Honours

वैसे बता दे कि पिछले दिनों हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत अपनी धर्मपत्नी और 11 अन्य सैनिक के साथ शहीद हो गए थे. मुख्यमंत्री ने बिपिन रावत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए. उनके सराहनीय योगदान के चलते उन्हें तीनों सेनाओं का दायित्व सौंपा गया था. जनरल बिपिन रावत के नाम से अब मैनपुरी जनपद की पहचान पूरी दुनिया में होगी. 

Gen Bipin Rawat, highest defence officer, and wife among 13 killed in  chopper crash | India News,The Indian Express

Read more at: https://newshaat.com/national-news/pm-modi-met-president-kovind-expressed-concern/cid6182396.htm