Movie prime

कांग्रेस ने पंजाब के उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, CM चन्नी चमकौर साहिब से लड़ेंगे चुनाव

 

पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. पंजाब विधान सभा चुनाव में जहां एक तरफ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से प्रत्याशी होंगे तो नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से चुनाव लड़ेंगी.

आपको बता दे कि कांग्रेस ने पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए सुजानपुर से नरेश पुरी, पठानकोट से अमित विज, गुरदासपुर से बरिंदरजीत सिंह, श्रीहरगोविंदपुर से मनदीप सिंह, डेरा बाबा नानक से सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजा सांसी से सुखविंदर सिंह सरकारिया और अमृतसर उत्तरी से सुनील को टिकट दिया है. इतना ही नहीं अमृतसर वेस्ट से राजकुमार, अमृतसर सेंट्रल से ओमप्रकाश सोनी, अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर साउथ से इंदरबीर सिंह बोलारिया, तरन तारन से डॉक्टर धर्मवीर अग्निहोत्री, कपूरथला से राणा गुरजीत सिंह और सुल्तानपुर लोधी से नवतेज सिंह चीमा कांग्रेस के उम्मीवार होंगे. वैसे बता दे पंजाब में एक चरण में वोटिंग होगी. राज्य के सभी 117 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/akhilesh-yadav-taunt/cid6239582.htm