Movie prime

ईडी ने केजरीवाल को शराब नीति का मास्टरमाइंड बताया, 10 दिनों के रिमांड की मांग

शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज दोपहर तकरीबन 2 बजे, राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इस दौरान केजरीवाल की रिमांड पर सुनवाई हुई। बताते चलें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 10 दिनों की रिमांड मांगी है। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को शराब नीति घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति को बनाने में सीधे तौर पर शामिल थे। दो बार कैश ट्रांसफर किया गया। पहले 10 करोड़ और फिर 15 करोड़ दिए गए। केजरीवाल पंजाब और गोवा चुनाव के लिए फंडिंग चाहते थे। गोवा चुनाव में 45 करोड़ रुपए इस्तेमाल हुआ।

विदित हो कि प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल राजू ने तो अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी दलीलें रख रहे हैं। गौरतलब है कि, केजरीवाल को 21 मार्च को CM हाउस से गिरफ्तार किया गया था। उनकी रात ईडी की लॉकअप में कटी। इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और जेल से सरकार चलाएंगे।