Movie prime

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की मां का निधन

 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की मां हमीदा अवान का निधन हो गया है. शोएब अख्तर ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी मां, मेरी सबकुछ रहीं, वे हमें छोड़कर जन्नत चली गईं. अल्लाहताला की मर्जी है. वैसे ये जानकारी सामने आ रही हैं की उनकी मां  कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं. 

c v

आपको बता दे शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज और सबसे शानदार गेंदबाज माने जाते हैं. उन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है. शोएब अख्तर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 161 kph की रफ्तार से सबसे तेज गेंद डाली थी. उन्होंने यह कारनामा 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था. इतना ही नहीं 46 साल के शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 224 मैच खेले. उन्होंने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 मैच खेले. इस दौरान शोएब ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. तब उनकी उम्र 36 साल थी. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/up-cm-yogi-gave-tablet-and-mobile-phone-to-1-lakh/cid6105169.htm