Movie prime

UP सीएम योगी ने 1 लाख मेधावी छात्रों को दिया टैबलेट और मोबाइल फोन

 

लखनऊ में आज मुख्यमंत्री योगी ने 1 लाख मेधावी छात्रों को टैबलेट और मोबाइल फोन दिया. सीएम योगी ने आज डीजी शक्ति पोर्टल और डीजी शक्ति ऐप का भी शुभारंभ किया. वहीं इस पोर्टल से छात्रों को पाठ्यक्रम और सरकारी योजनाओं की जानकारी मैसेज के जरिए मिलेगी. आगे  सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के समय देखा कि तकनीक का व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व है. बच्चे बताते थे कि स्मार्टफोन, टैबलेट न होने की वजह से पढ़ाई नहीं हो पा रही है. तब हमने तय किया कि राज्य के 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट देने की सुविधा से जोड़ेंगे.

zcxx

आपको बता दे आगे सीएम योगी ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक परिवार भर्ती के नाम पर वसूली करता. पहले सरकारी नियुक्तियां में भाई-भतीजावाद होता था. नौकरी निकलते ही एक खानदान, वंश के लोग वसूली पर निकल पड़ते थे. महाभारत का कोई रिश्ता नहीं छूटता था जो वसूली पर नहीं निकलता था. शकुनी मामा, दुर्योधन भांजा, दुशासन और कहीं कोई भतीजा निकल पड़ता था.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/beware-omicron-figure-crosses-400-in-the-country/cid6104522.htm