Movie prime

दो मोर्चों में बंट गया गैंगस्टर नेटवर्क, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ में हो गया विवाद

देश के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के बीच मतभेद की खबरों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि दोनों ने अब साथ काम न करने का निर्णय लिया है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों गैंगस्टर अब अलग-अलग गैंग सिंडिकेट के जरिए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या जैसे बड़े अपराधों में एक साथ काम करने वाले लॉरेंस और गोल्डी अब अलग राह पर हैं। एक समय पर जिनकी साझेदारी से कई राज्यों की पुलिस परेशान रहती थी, अब वही जोड़ी आपसी टकराव का शिकार हो गई है।

सूत्रों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई इस समय अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है, जबकि गोल्डी बराड़ अमेरिका में रहकर अपने नेटवर्क को संचालित कर रहा है। अब गोल्डी ने अजरबैजान में सक्रिय रोहित गोदारा के साथ गठजोड़ कर लिया है, जबकि लॉरेंस ने कनाडा स्थित नोनी राणा के साथ नया गठबंधन बना लिया है।

नोनी राणा हरियाणा के यमुनानगर निवासी और कुख्यात गैंगस्टर काला राणा का भाई है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नोनी अमेरिका से फोन कॉल कर लॉरेंस के नाम पर फिरौती वसूल रहा है। यह बंटवारा अब राज्यों की पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लिए नई चुनौती बन गया है।

गोल्डी और लॉरेंस के अलग होने की एक बड़ी वजह अमेरिका में लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, अनमोल की रिहाई में गोल्डी और गोदारा ने अपेक्षित मदद नहीं की, जिससे लॉरेंस नाराज़ हो गया। अनमोल को जमानत तो मिल गई, लेकिन उसे निगरानी में रखने के लिए पैर में ट्रैकिंग डिवाइस पहनाया गया है।

इस पूरे घटनाक्रम पर NIA और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली पुलिस की संयुक्त बैठक भी हो चुकी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि ये नई बनी गैंग गठबंधन पहले से अधिक खतरनाक साबित होंगे या फिर आपसी मतभेद इनके साम्राज्य को खत्म करने की शुरुआत होगी।