सावन में शिवभक्तों के लिए खुशखबरी: अब घर बैठे पाएँ सोमनाथ और काशी विश्वनाथ का प्रसाद, डाक विभाग ने की खास व्यवस्था

सावन माह के आगमन के साथ ही भगवान शिव की उपासना करने वालों की श्रद्धा और उमंग चरम पर होती है। ऐसे में जो श्रद्धालु देश के पवित्र ज्योतिर्लिंगों के दर्शन नहीं कर पाते, उनके लिए डाक विभाग ने एक विशेष पहल की है। अब भगवान शिव के दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग — सोमनाथ (गुजरात) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) — का पावन प्रसाद आप अपने घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं, वह भी स्पीड पोस्ट के माध्यम से।
उत्तर गुजरात, सौराष्ट्र व कच्छ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जानकारी दी कि डाक विभाग ने सावन के अवसर पर विशेष प्रबंध किए हैं ताकि श्रद्धालु बिना किसी यात्रा के घर बैठे ही भगवान शिव का प्रसाद पा सकें।
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का प्रसाद ऐसे मंगाएं
कृष्णा यादव ने बताया कि सोमनाथ ट्रस्ट और डाक विभाग के बीच हुए करार के अनुसार, कोई भी भक्त ₹270 का ई-मनीऑर्डर भेजकर श्री सोमनाथ का प्रसाद मंगा सकता है। यह मनीऑर्डर भेजना होगा:

प्रबंधक, श्री सोमनाथ ट्रस्ट, प्रभास पाटन, जिला- जूनागढ़, गुजरात-362268
मनीऑर्डर पर स्पष्ट रूप से “प्रसाद के लिए बुकिंग” लिखा होना चाहिए। ट्रस्ट की ओर से 400 ग्राम का प्रसाद स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा जाएगा, जिसमें होंगे:
- 200 ग्राम बेसन के लड्डू
- 100 ग्राम तिल की चिक्की
- 100 ग्राम मावा की चिक्की
काशी विश्वनाथ का प्रसाद पाने की प्रक्रिया
इसी प्रकार, वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट और डाक विभाग के बीच हुए समझौते के अनुसार, देश के किसी भी कोने में बैठा शिवभक्त ₹251 का ई-मनीऑर्डर भेजकर प्रसाद प्राप्त कर सकता है। ई-मनीऑर्डर भेजें:
प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल – 221001
मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा स्पीड पोस्ट से तत्काल प्रसाद भेज दिया जाएगा।
इस विशेष प्रसाद में शामिल होंगे:
- श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि
- महामृत्युंजय यंत्र
- श्री शिव चालीसा
- 108 रुद्राक्ष दानों की माला
- बेलपत्र
- भभूति
- माता अन्नपूर्णा से भिक्षा लेते भोलेनाथ का सिक्का
- रक्षा सूत्र
- रुद्राक्ष मनका
- मिश्री व सूखे मेवे का पैकेट
श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त सुविधा
पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि श्रद्धालुओं को स्पीड पोस्ट से जुड़े ट्रैकिंग विवरण उनके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये भेजे जाएंगे। इसके लिए ज़रूरी है कि मनीऑर्डर में पूरा पता, पिनकोड और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से लिखा गया हो।
इस पहल के माध्यम से डाक विभाग ने सावन में शिवभक्तों को एक सुंदर अवसर दिया है, जिससे वे घर बैठे ही भगवान शिव के प्रसाद से जुड़ सकते हैं और उनकी कृपा पा सकते हैं।