Movie prime

कांवड़ मेले में अवैध शराब की सप्लाई, हरिद्वार पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

सावन महीने के आगमन के साथ ही कांवड़ मेले की धूम हरिद्वार में शुरू हो जाती है। हरिद्वार का कांवड़ मेला देश-विदेश में प्रसिद्ध है, जहां विभिन्न हिस्सों से लोग आते हैं। हर की पैड़ी को ड्राई एरिया घोषित किया गया है, यानी यहां शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है। बावजूद इसके, कुछ लोग कांवड़ मेले में आने वाले भक्तों को अवैध रूप से शराब सप्लाई कर रहे थे, जिन्हें हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दो गिरफ्तार, दो महिलाएं फरार
हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ मेले के दौरान हर की पैड़ी क्षेत्र से अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने देर रात छापेमारी कर गिरी की हवेली से अंग्रेजी और देसी शराब के 750 पव्वे और 20 बियर के कैन बरामद किए। इस अवैध शराब के कारोबार में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो महिलाएं फरार हैं।

कांटेक्ट के आधार पर शराब की सप्लाई
यह गिरोह कांवड़ियों को शराब बेचता था। ड्राई एरिया होने की वजह से यहां शराब दुकान से नहीं खरीदी जा सकती थी। गैंग के लोग अपने व्यक्तिगत संपर्कों के आधार पर शराब की सप्लाई करते थे। यह गिरोह दो पुरुष और दो महिलाओं का था, जो भीड़ में कांवड़िये का भेष बनाकर आते थे और अपने कस्टमर्स की तलाश करते थे। ग्राहक मिलने पर उन्हें महंगे दाम पर शराब बेची जाती थी। हरिद्वार पुलिस को इस बात की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत छापेमारी की और अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।