Movie prime

मेरठ में PM मोदी ने कहा- पहले की सरकार अपराधी, माफिया अवैध कब्जों के टूर्नामेंट खेलते थे, अब योगी सरकार....

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी. वहीं इस खेल विश्वविद्यालय का नाम हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर मेजर ध्यानचंद्र के नाम पर रखा गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, पहले की सरकारों में अपराधी और माफिया अवैध कब्जों के टूर्नामेंट खेलते थे. पहले बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे. मेरठ और आसपास के लोग भूल नहीं सकते कि पहले उनके घर जला दिए जाते थे. लोग अपना पुश्तैनी घर छोड़कर पलायन के लिए मज़बूर हो गए थे. अब योगी आदित्यनाथ की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है.

PM Modi to visit Meerut on Sunday, inaugurate Dhyan Chand Sports University  | Latest News India - Hindustan Times

आपको बता दे  कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि "पहले की सरकारों में यूपी में अपराधी अपना खेल खेलते थे, माफिया अपना खेल खेलते थे. पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, बेटियों पर फब्तियां कसने वाले खुलेआम घूमते थे. हमारे मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के लोग कभी भूल नहीं सकते कि लोगों के घर जला दिए जाते थे और पहले की सरकार अपने खेल में लगी रहती थी. पहले की सरकारों के खेल का ही नतीजा था कि लोग अपना पुश्तैनी घर छोड़कर पलायन के लिए मजबूर हो गए थे.''

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ''अब योगी की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है. पांच साल पहले इसी मेरठ की बेटियां शाम होने के बाद अपने घर से निकलने से डरती थीं. आज मेरठ की बेटियां पूरे देश का नाम रौशन कर रही हैं.'' इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने कहा, ''मेरठ और आसपास के इस क्षेत्र ने स्वतंत्र भारत को भी नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. राष्ट्ररक्षा के लिए सीमा पर बलिदान हों या फिर खेल के मैदान में राष्ट्र के लिए सम्मान, राष्ट्रभक्ति की अलख को इस क्षेत्र ने प्रज्जवलित रखा है.''

Read more at: https://newshaat.com/top-stories/what-is-bully-bai-app/cid6157995.htm