Movie prime

रेलवे पर बढ़ा खतरा, एक हफ्ते में 3 बार ट्रेनों को पटरी से उतारने की कोशिश!

हाल के दिनों में देशभर में रेलगाड़ियों को पटरी से उतारने की साजिशों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामले में कालिंदी एक्सप्रेस के सामने पटरी पर सिलेंडर रखकर बड़ा हादसा करने की कोशिश की गई, जिसे चालक की सूझबूझ से टाल दिया गया। यह घटना कानपुर जिले की है, जहां प्रयागराज से भिवानी जा रही इस ट्रेन के सामने अचानक सिलेंडर रखा गया। चालक ने इमर्जेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे सिलेंडर ट्रेन से टकराकर दूर जा गिरा और बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते में रेलगाड़ियों को पटरी से उतारने की तीन कोशिशें हो चुकी हैं और दो बार पथराव की घटनाएं भी सामने आई हैं। इस तरह की घटनाएं अपराधी मानसिकता की ओर इशारा करती हैं, और इसे एक बड़ी चिंता के रूप में देखा जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां इस दिशा में जांच कर रही हैं, और हाल ही में आतंकवादी फरहतउल्लाह गौरी के एक वीडियो से भी सतर्क हैं, जिसमें उसने समर्थकों से रेलगाड़ियों को पटरी से उतारने और सप्लाई चेन को निशाना बनाने की अपील की थी।
पिछले एक साल के दौरान ऐसे 17 मामले दर्ज हुए हैं, जहां रेल स्टाफ ने पटरियों पर पत्थर, लकड़ी, या अन्य अवरोधों का सामना किया है। कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स द्वारा भी पटरियों का दुरुपयोग करने की घटनाएं सामने आई हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इस संबंध में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है और संवेदनशील इलाकों में पटरियों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
हाल ही में कानपुर पुलिस ने कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश के मामले में दो हिस्ट्रीशीटर समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल उनसे गहन पूछताछ की जा रही है, लेकिन जांच के नतीजे को लेकर पुलिस ने कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है। इस घटना में आतंकवादी साजिश की भी आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
News Hub