Movie prime

जम्मू कश्मीर : लिडवास क्षेत्र में भारतीय सेना का "ऑपरेशन महादेव" शुरू, आतंकियों की घेराबंदी तेज

जम्मू कश्मीर : लिडवास क्षेत्र में भारतीय सेना का "ऑपरेशन महादेव" शुरू, आतंकियों की घेराबंदी तेज

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित हरवान के लिडवास इलाके में सोमवार को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के तहत सेना ने "ऑपरेशन महादेव" की शुरुआत की। सेना की चिनार कोर द्वारा यह अभियान एक विशेष खुफिया सूचना के आधार पर चलाया जा रहा है, जिसमें आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की पुष्टि हुई है। सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा, "लिडवास क्षेत्र में आतंकियों से संपर्क स्थापित हो चुका है, अभियान अभी भी जारी है।"


प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ दाचीगाम नेशनल पार्क के समीप हरवान इलाके में हुई। खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने हरवान के मुलनार क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया।

सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ी
तलाशी अभियान के दौरान अचानक दूर से दो राउंड गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी और कड़ी कर दी। मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और आतंकवादियों की तलाश के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन जारी है।

शुरुआती सूचनाओं के अनुसार, घिरे हुए क्षेत्र में दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं। सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर अभियान को सफल बनाने में जुटी हैं, ताकि इलाके को पूरी तरह सुरक्षित बनाया जा सके।