Movie prime

जम्मू-कश्मीर : LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर । सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो आतंकवादियों को ढेर कर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सेना ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह पर गोलीबारी की।

अधिकारियों ने कहा, "इस ऑपरेशन में घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादी मारे गये हैं। हालांकि ऑपरेशन अभी जारी है, और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।" अधिकारियों के अनुसार, मारे गये आतंकवादियों के शव एलओसी पर बाड़ के उस पार पड़े हैं। कुपवाड़ा जिला बारामूला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां इन दिनों चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है। सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।

पांच मई को हुआ था हमला

बीती पांच मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में एक जवान की मौत हो गई थी और चार सेना के जवान घायल हो गए थे। इसके बाद से ही सेना और पुलिस के जवान जम्मू समेत घाटी के कई इलाकों में सतर्क हो गए। जिसके बाद तभी से सर्च अभियान जारी है। वहीं 20 तारीख को बारामूला सीट पर चुनाव होने हैं। ऐसे में घुसपैठ की वारदात बढ़ने लगी हैं। जिसे सेना विफल करने में जुटी है।