Movie prime

कांवर यात्रा 2024 : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नेम प्लेट विवाद, योगी सरकार के फैसले को निरस्त करने की मांग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आई है। उत्तर प्रदेश में कांवर यात्रा रूट पर दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने के मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) नामक एनजीओ ने इस मुद्दे को सर्वोच्च न्यायालय में उठाया है और इसके लिए एक याचिका दाखिल की है। इस याचिका पर आज, सोमवार 22 जुलाई को सुनवाई होगी।

22 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ऋषिकेश राय और जस्टिस एवीएन भट्टी की पीठ यूपी सरकार के इस फैसले पर सुनवाई करेगी। उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कोई महत्वपूर्ण निर्णय दे सकता है। एनजीओ ने योगी सरकार के नेम प्लेट वाले आदेश को रद्द करने की मांग की है।

गौरतलब है कि विपक्ष इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहा है। रविवार को संसद में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, जिसमें यह मुद्दा सामने आया। कांग्रेस पार्टी के गौरव गोगोई और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने इस मुद्दे को मजबूती से उठाया और फैसले को वापस लेने की मांग की।