Movie prime

लखनऊ: मिराज का चोरी हुआ पहिया मिला, चोरों ने खुद इसको किया वापस

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कुछ दिन पहले एक खबर आई थी की दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले फाइटर जेट मिराज का पहिया चोरी हो गया. चोरी की यह घटना 27 नवंबर को लखनऊ स्थित शहीद पथ पर हुई. बताया जा रहा है कि फाइटर जेट मिराज का पहिया एक ट्रक में था, जो बख्शी-का-तालाब एयरबेस से सैन्य उपकरणों की खेप लेकर जा रहा था. अब चोरी हुए फाइटर प्लेन मिराज का पहिया मिल गया है. जिन चोरों ने इस पहिये को चुराया था, उन्होंने ही इसे लौटा दिया है. चोरों का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि ये पहिया मिराज का है. चोर इसे ट्रक का पहिया समझकर चुरा ले गए थे. हालांकि, टायर मिलने के बाद अभी भी आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि, बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन पर लड़ाकू विमान मिराज के टायर को दो युवकों ने वायु सेना के अधिकारियों को सौंप दिया. चोरों ने ये टायर शहीद पथ के किनारे से चोरी किया था. इस मामले में 1 दिसंबर को केस दर्ज किया गया था. 

zax


वैसे बता दे लखनऊ पुलिस के मुताबिक इस टायर को दीपराज और हिमांशु नाम के दो युवकों ने चुराया था. दोनों लखनऊ के गोमती नगर इलाके के विक्रम खंड के रहने वाले हैं. दोनों ने बताया कि 26 नवंबर की रात 10:30 से 10:45 के बीच शहीद पथ पर एक टायर मिला था, जिसे वो लोग ट्रक का टायर समझकर घर ले आए. 3 दिसंबर को उन्होंने न्यूज पर देखा कि मिराज का एक पहिया चोरी हो गया है. न्यूज में भी घटना शहीद पथ की ही बताई गई थी. इसलिए उन्हें लगा जो टायर वो लेकर आए हैं वो ट्रक का नहीं प्लेन का है. इसके बाद दोनों ने इस टायर को एयर फोर्स अधिकारियों को सौंप दिया.

Read more at: https://newshaat.com/politics/sidhu-love-for-imran-khan-once-again-surfaced/cid5918701.htm