सिद्धू का एक बार फिर सामने आया इमरान खान के लिए प्रेम, कहा- PAK के साथ व्यापार होना चाहिए शुरू
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम एक बार फिर सामने आया है. सिद्धू ने फिर दोहराया कि दोनों देशों के बीच ट्रेड शुरू किया जाना चाहिए. अमृतसर में सिद्धू ने कहा, 'मैंने पहले भी आग्रह किया था, मैं एक बार फिर से आग्रह करना चाह रहा हूं कि पाकिस्तान के साथ व्यापार शुरू होना चाहिए. इससे सभी को फायदा होगा.

आपको बता दे कि सिद्धू ने अमृतसर में कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापारिक रिश्ते बहाल होने चाहिए। दोनों देशों के बीच बॉर्डर बंद होने से पंजाब को पिछले 34 महीनों में करीब 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, 15 हजार नौकरियां चली गई हैं. सिद्धू ने ये भी कहा कि अगर दोनों देशों के बीच व्यापार शुरू हुआ तो देश और पंजाब का 6 महीने में 60 साल का विकास होगा.

वैसे बता दें कि सिद्धू का पाकिस्तान को लेकर ये प्रेम पहले भी बाहर आ चुका है. जी हां कुछ दिनों पहले सिद्धू ने करतारपुर पहुंचे थे. सिद्धू का करतारपुर पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने फूल और माला पहनाकर स्वागत किया था. करतारपुर के सीईओ ने सिद्धू का स्वागत करते हुए कहा था, 'इमरान खान की ओर से आपका स्वागत करता हूं.'' इस पर सिद्धू ने कहा, ''इमरान खान मेरा बड़ा भाई है, उसने मुझे बहुत प्यार दिया है.''
Read more at: https://newshaat.com/national-news/omicron-first-patient-found-in-delhi/cid5918630.htm







