Movie prime

सावधान: दिल्ली में मिला ओमिक्रॉन का पहला मरीज

 
GHBGHN

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. जी हां इस बात की पुष्टि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने की है. उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, “जो बाहर से आ रहे हैं उनका टेस्ट किया जा रहा है. अभी तक 17 पॉजिटिव मरीज एलएनजेपी में भर्ती हैं, 6 उनके संपर्क वाले हैं।12 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई, जिसमें से 1 ओमिक्रॉन का मरीज लग रहा है. फाइल रिपोर्ट कल आएगी. हम कह सकते हैं कि दिल्ली में ये पहला ओमिक्रॉन केस है”

zxcz


आपको बता दे इसी के साथ भारत में अब कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 5 मरीज हो चुके हैं. इनमें से दो कर्नाटक, एक गुजरात और एक महाराष्ट्र से हैं. इसके बाद अब पांचवां मरीज दिल्ली में मिला है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब तक कुल 17 लोग जो विदेश से आए थे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि एलएनजेपी को दिल्ली सरकार ने कोरोना के लिए मुख्य अस्पताल घोषित किया है.

Read more at: https://newshaat.com/top-stories/senior-journalist-vinod-dua-passes-away/cid5916140.htm