Movie prime

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

 
vgbhng

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वहीं शनिवार को विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पिता के निधन की पुष्टि की. जानकारी के मुताबिक, अप्रैल के बाद से ही उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी और गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में आईसीयू में एडमिट कराया गया था. 

Journalist Vinod Dua 'beyond critical' in ICU, daughter Mallika Dua quashes  death rumours

आपको बता दे कि मल्लिका दुआ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि, हमारे बेपरवाह, निडर और असाधारण पिता विनोद दुआ का निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली की शरणार्थी कॉलोनियों से निकलकर पत्रकारिता के शिखर तक बढ़ते हुए एक अद्वितीय जीवन जिया. वे हमेशा सच बोलते रहे. आगे मल्लिका दुआ ने लिखा, अब वे हमारी मां के साथ हैं यानी अपनी पत्नी के साथ स्वर्ग में हैं.  

वैसे बता दे विनोद दुआ दूरदर्शन और एनडीटीवी जैसे समाचार चैनलों के लिए सेवाएं दे चुके और हिंदी पत्रकारिता के जाने माने चेहरे रहे. 67 वर्षीय विनोद दुआ ने इसी साल जून में अपनी पत्नी पद्मावती ‘चिन्ना’ दुआ को कोरोना के चलते खो दिया था.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/farmers-formed-a-committee-of-5-members-to-talk-to-the/cid5916027.htm