Movie prime

घायल होने के बाद मनोज तिवारी अस्पताल में भर्ती, RJD का सवाल- चोट सिर में तो यूरोलॉजी में एडमिट क्यों?

 

बीजेपी सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी विरोध- प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए हैं. उन्हें सर में चोटें आई हैं. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं. वहीं, इस घटना से बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच आक्रोश है. वैसे बता दे छठ पूजा पर बैन के खिलाफ मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन के दौरान उन्‍हें चोटें आईं. इसके बाद उन्‍हें तुरंत सफदरजंग अस्‍पताल के इमर्जेंसी विंग में भर्ती कराया गया.

इतना ही नहीं आज राष्ट्रीय जनता दल ने एक तस्वीर शेयर कर दावा किया है कि मनोज तिवारी यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती हैं. इतना ही नहीं, आरजेडी ने सवाल भी किया है कि जब मनोज तिवारी को सिर में चोट लगी थी तो वो यूरोलॉजी में एडमिट क्यों हुए? आरजेडी अररिया ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें मनोज तिवारी बेड पर लेटे हैं और बगल में डॉक्टर खड़े हैं. आरजेडी का दावा है कि ये डॉक्टर अनूप कुमार हैं जो यूरोलॉजी यानी मूत्र विज्ञान विभाग के प्रमुख हैं. आरजेडी ने सवाल उठाते हुए कहा, 'मनोज तिवारी को चोट सिर में लगी है, तो फिर यूरोलॉजी में भर्ती क्यों हो गए हैं?

XAZX