Movie prime

इस वजह से ठप्प हुयी माइक्रोसॉफ्ट की सेवा, कंपनी के सीईओ ने बतायी वजह

क्राउड स्ट्राइक में किये गये अपडेट में खामी की वजह से पूरी दुनिया में माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ एयरलाइंस ही नहीं बल्कि बैंक, कई बिजनेस और मीडिया हाउस भी प्रभावित हुए हैं। आउटेज की वजह से कई देशों में सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। 5 घंटे की परेशानी के बाद अमेरिका में विमान सेवा बहाल हो गई। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, मैंने एयरपोर्ट अधिकारियों और एयरलाइंस को देरी से प्रभावित यात्रियों के लिए अतिरिक्त सीटें, पानी और भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। वहीं 'क्राउड स्ट्राइक' के सीईओ जॉर्ज कुर्ट्ज़ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'विंडोज के लिए जारी अपडेट में खामी की वजह से प्रभावित हुए ग्राहकों के साथ क्राउडस्ट्राइक सक्रिय रूप से काम कर रहा है। मैक और लिनक्स होस्ट प्रभावित नहीं हैं। यह कोई साइबर हमला नहीं है। समस्या बनी हुई है और उसकी पहचान हो गई है। टीम समाधान के लिए लगातार काम कर रही है।'