Movie prime

संजय गांधी अस्पताल में महिला इंटर्न डाक्टर को धमकाने के दोषी, विधायक राखी बिड़लान के पिता को गिरफ्तार करे पुलिस : राजकुमार चौहान

दिल्ली भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान ने दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष एवं विधायक राखी बिड़लान के पिता भूपेंद्र बिड़लान द्वारा संजय गांधी अस्पताल में एक इंटरन महिला डाक्टर से अभद्रता करने की कड़ी निंदा की है।

राजकुमार चौहान ने कहा है कि कलकत्ता घटना के बाद से जहाँ सारा देश महिला डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, ऐसे समय विधानसभा उपाध्यक्ष के पिता भूपेंद्र बिड़लान द्वारा एक महिला डाक्टर से अभद्रता करना उनके सत्ता गुरूर का परिचायक है। साफ है कि पिता ने अपनी बेटी के पद के अहंकार में डाक्टर को डराया धमकाया।

आगे उन्होंने कहा है कि राखी बिड़लान अब गत तीन दिन से महिला डाक्टर पर समझौता करने का दबाव डाल रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस अविलंब भूपेंद्र बिड़लान को गिरफ्तार करे कानूनी कार्रवाई करे। राजकुमार चौहान ने मांग की है कि आम आदमी पार्टी अपनी नेता राखी बिड़लान पर डाक्टर पर अनैतिक दबाव डालने के लिए कार्रवाई करे।