Movie prime

भारत में ओमीक्रॉन के लगातार बढ़ रहे मामले, कुल आंकड़ा पंहुचा 146

 

भारत में ओमीक्रोन के कुल मामलों का आंकड़ा 146 पहुंच गया है. रविवार को गुजरात में 3 नए ओमीक्रोन के मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 150 के और करीब पहुंच गया है. वैसे बता दे देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित राज्य महाराष्ट्र हैं. जहां अभी तक कुल 48 मामले सामने आ चुके हैं. 

आपको बता दे कि ओमीक्रॉन को लेकर एक सरकारी पैनल ने कहा हैं कि, ओमिक्रॉन की वजह से देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. ओमिक्रॉन की तीसरी लहर फरवरी में पीक पर पहुंचेगी यानी जनवरी के महीने से ही पूरे देश में कोरोना मरीज बढ़ने शुरू हो जाएंगे. वैसे ओमिक्रॉन की रफ्तार अगर अभी देखें, तो लगता है इसकी शुरुआत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही ओमिक्रॉन के 33 नए मामले सामने आए हैं. ये सभी मामले 5 राज्यों से आए हैं, इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 146 हो चुके हैं. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/after-the-golden-temple-the-attempt-of-rudeness-in-kapurtha/cid6057278.htm