Movie prime

भारत में ओमीक्रॉन लगातार पसार रहा पैर, 224 हुए कुल मामले

 

ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया भर में तेजी से बढ़ता जा रहा है. अमेरिका में मंगलवार को इस संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि हुई तो भारत में संक्रमितों की संख्या 224 पहुंच गई. बता दे ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी कल समीक्षा बैठक करेंगे. 

vbv

आपको बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि जांच में तेजी लाएं और वॉर रूम एक्टिव करें. जरूरत पड़े तो राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू लगा सकती है. पत्र में कहा गया है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन तीन गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है. इसलिए सख्त नियम लागू कर शादियों और अंतिम संस्कारों में संख्या कम करने जैसी नीतियां तय करें. वैसे बता दे देश के 14 राज्यों में अब तक ओमीक्रॉन के मामले सामने आ चुके है. 

Read more at: https://newshaat.com/top-stories/israel-going-to-put-fourth-dose-of-corona-vaccine/cid6084947.htm