Movie prime

देश में ओमीक्रॉन का कहर जारी, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 452

 

देश में ओमीक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. वहीं देश में अब तक ओमीक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 452 हो गयी है. इतना ही नहीं ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए देश के कई राज्यों में नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भयावह रूप लेता जा रहा है. इसके मद्देनजर 25 दिसंबर से लेकर नए साल तक सरकारों ने कड़ी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.

vgb

आपको बता दे कि ओमीक्रॉन अभी तक देश के 17 राज्यों तक फ़ैल चुका है. वहीं राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र 110 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर है वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां कुल 79 मरीज हैं। गुजरात(43), तेलंगाना(38), केरल (38), तमिलनाडु(34), कर्नाटक(38),राजस्थान(43), ओडिशा(4), हरियाणा(4), प. बंगाल(3), जम्मी-कश्मीर(3), उत्तर प्रदेश(2) चंडीगढ़(1), लद्दाख(1), उत्तराखंड में (1)मामले हैं.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/sidhu-gave-a-statement-about-the-police-now-the-dsp-gave-hi/cid6108441.htm