Movie prime

सिद्धू ने पुलिस को लेकर दिया बयान, अब DSP ने उन्हें दिया जवाब

 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले दिनों एक रैली में पुलिसवालों को अपशब्द कहे थे. उनके अपशब्द कहने पर अब चंडीगढ़ के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने बयान दिया है.  डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने कहा कि, अगर सिद्धू फोर्स की सुरक्षा छोड़ दें तो इसके बाद तो रिक्शावाला भी उनकी नहीं सुनेगा.


दरअसल सुल्तानपुर लोधी से विधायक नवतेज चीमा के समर्थन में जनसभा करने नवजोत सिंह सिद्धू वहां पहुंचे थे. जिसके बाद सिद्धू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, ‘’अगर ये विधायक थानेदार पर चिल्ला दे तो उसकी पैंट गीली हो जाती है.’’ 

Navjot Singh Sidhu | Chandigarh DSP takes on Sidhu over derogatory remark  against police Force | चंडीगढ़ पुलिस के DSP बोले- फोर्स के बगैर रिक्शावाला  भी नहीं सुनेगा; नवजोत ने कहा था-

वहीं इसके बाद अब डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने कहा कि, ’दो तीन दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धू अपने साथी से कह रहे हैं कि ये विधायक थानेदार पर चिल्ला दे तो उसकी पैंट गीली हो जाती है. यह बहुत शर्मनाक बात है कि एक वरिष्ठ नेता अपनी पुलिस फोर्स के बारे में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करके उसको बेइज्जत करता है.’ इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि, ‘’यही फोर्स उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा करती है. सिद्धू 10 से 20 पुलिसकर्मियों को साथ लेकर घूमते हैं. पुलिस के बिना एक रिक्शा चालक भी इनका कहा नहीं मानता है, इसलिए मैं इस शब्द की घोर निंदा करता हूं और सभी पुलिस बल की तरफ से उनके बयान को लेकर रोष प्रकट करता हूं.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/home-minister-narottam-mishra-gave-an-ultimatum-to-remove/cid6108277.htm