Movie prime

देश में लगातार बढ़ रहा ओमीक्रॉन, 781 हुए कुल मामले

 

देश में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है. अब तक ये 21 राज्यों में दस्तक दे चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह ओमिक्रोन को लेकर ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं.  सरकार के अनुसार भारत में नए वैरिएंट के कुल 781 मामले हो गए हैं. इनमें से 241 मरीज स्वस्थ्य भी हो गए हैं. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार 195 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 302 मरीजों की मौत हुई. 

sds

फिलहाल, देश में 77 हजार से ज्यादा कोविड मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 48 लाख 8 हजार 886 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 80 हजार 592 मरीज जान गंवा चुके हैं. वैसे बता दे नए आंकड़ों के अनुसार, ओमिक्रॉन वेरिएंट के 781 में से 241 मामलों में मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है या वे बाहर चले गए हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में 238 है. इसके बाद महाराष्ट्र में 167 मामले मिले हैं. 

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/kerala-leads-in-niti-aayog-health-index-report/cid6114434.htm