Movie prime

नीति आयोग की हेल्थ इंडेक्स की रिपोर्ट में केरल सबसे आगे, बिहार पिछड़ा

 

नीति आयोग की हेल्थ इंडेक्स की रिपोर्ट जारी हुई है. इस रिपोर्ट में स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में केरल ने बाजी मार ली है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है. वहीं, उत्तर प्रदेश में स्थिति बिहार व मध्य प्रदेश से भी सबसे ज्यादा खराब है. 

आपको बता दे कि हेल्थ इंडेक्स के लिए 2019-20 को रिफरेंस ईयर लिया गया है. ये लगातार चौथा राउंड रहा जब केरल टॉप पर रहा. इससे पहले 2015-16, 2017-18 और 2018-19 में भी केरल पहले नंबर पर था. वैसे बता दे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में छोटे राज्यो में मिजोरम पहले पायदान पर रहा, जबकि दूसरे नंबर पर त्रिपुरा और नागालैंड सबसे आखिरी पायदान पर रहा. वहीं, केंद्र शासित प्रदेशों में दादरा नगर हवेली पहले और दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ है. हालांकि, दिल्ली 5वें नंबर पर है. ओवरऑल परफॉर्मेंस में दिल्ली की रैंक नीचे रही, लेकिन इन्क्रिमेंटल परफॉर्मेंस में दिल्ली की रैंक सुधरी है. 

Read more at: https://newshaat.com/top-stories/a-young-man-reached-her-palace-to-kill-britain-queen-eliza/cid6114194.htm