Movie prime

अहिल्याबाई होल्कर की शासन नीति से प्रेरित है ऑपरेशन सिंदूर

नई दिल्ली। दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन और सांस्कृतिक राष्ट्रवादी चिकित्सक संघ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को DMA हॉल, दरियागंज में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुण्यश्लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती और ऐतिहासिक ऑपरेशन सिंदूर विजय की गाथा को याद किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई, जिसमें 250 से अधिक चिकित्सकों की उपस्थिति रही। महामंडलेश्वर संत नवल किशोर दास जी ने कार्यक्रम में उपस्थित 51 महिला डॉक्टरों को त्रिशूल दीक्षा देकर मातृशक्ति का सम्मान किया।

इसके बाद एक भावनात्मक नृत्य-नाटिका के माध्यम से माता अहिल्याबाई होल्कर के प्रेरणादायक जीवन को प्रस्तुत किया गया। यह प्रस्तुति चिकित्सकों और उनके परिवार की बालिकाओं द्वारा दी गई, जिसने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।

कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण रहा ऑपरेशन सिंदूर विजय पर प्रस्तुत विश्लेषण, जिसे डॉ. सचिन गुप्ता ने अत्यंत विस्तार और शोधपूर्ण तरीके से साझा किया। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन भारत के सामरिक कौशल, धैर्य और वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली उपस्थिति का प्रतीक है।

इस गरिमामय अवसर पर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गिरीश त्यागी सहित डॉ. अश्विनी गोयल, डॉ. बीबी वाधवा, डॉ. हरीश गुप्ता, डॉ. पोद्दार, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. आलोक भंडारी और डॉ. कुमार गांधी जैसे कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में देश के वीर सैनिकों को नमन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत सदैव उन वीर जवानों और उनके परिवारों का ऋणी रहेगा, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की सीमाओं की रक्षा की और हर भारतीय का मस्तक गर्व से ऊँचा किया।