LoC पर पाकिस्तान की चालबाजी नाकाम, भारतीय सेना ने 5 घुसपैठियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए 5 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, इस घटना को लेकर सेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह मुठभेड़ मंगलवार शाम कृष्णा घाटी सेक्टर के फॉरवर्ड एरिया में हुई। बताया जा रहा है कि उसी दौरान LoC से सटे इलाके में तीन माइन ब्लास्ट हुए और पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी भी की गई। इसी कवर फायर की आड़ में आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सतर्क भारतीय जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए जवाबी फायरिंग कर दी, जिसमें 4-5 घुसपैठिए मारे गए।
सेना ने बताया कि 1 अप्रैल को पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा के उस पार से घुसपैठ कराने की कोशिश की। इसी दौरान कृष्णा घाटी सेक्टर में एक माइन ब्लास्ट हुआ। सेना के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सेना ने कहा कि LoC पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और भारत 2021 में हुए DGSMO समझौते का पालन करते हुए शांति बनाए रखने की अपील करता है।
इस बीच, कठुआ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। वहीं, राजौरी जिले के सुंदरबनी स्थित सिया बदराई इलाके में भी बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह इलाका बॉर्डर से सटा हुआ है और पिछले साल जून 2024 में आतंकियों ने इसी क्षेत्र में शिव खोरी से लौट रही एक बस पर हमला किया था।