Movie prime

झारखंड सरकार का फैसला, राज्य में 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल

 

झारखंड सरकार ने दो साल पूरा होेने के अवसर पर प्रदेश के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. झारखंड सरकार ने ऐलान किया है कि वो प्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की कटौती करेगी. वैसे बता दे 26 जनवरी 2022 से झारखंड में पेट्रोल सस्ता हो जाएगा.

Petrol, diesel prices today in Hyderabad, Delhi, Chennai, Mumbai on 05 July  2021

आपको बता दे कि झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इसको लेकर ट्वीट किया गया है। इसमें कहा गया, 'पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं. इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/cm-yogi-took-a-jibe-at-the-bottle-made-in-sweden/cid6125832.htm