Movie prime

संघ लोक सेवा आयोग की नयी अध्यक्ष बनीं प्रीति सूदन

 

यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की नई चेयरमैन के रूप में पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रपति की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रीति सूदन 1 अगस्त से इस पद का कार्यभार संभालेंगी। उनसे पहले इस पद पर मनोज सोनी थे, जिन्होंने निजी कारणों से अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

बताते चलें कि आंध्र प्रदेश कैडर की 1983 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन ने रक्षा मंत्रालय, खाद्य प्रसंस्करण विभाग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" पहल को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने और आयुष्मान भारत योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उन्हें जाना जाता है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और ई-सिगरेट पर प्रतिबंध से संबंधित कानून का मसौदा तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाई है। अपनी कार्यकुशलता और समय पर कार्य पूर्ण करने की क्षमता के लिए मशहूर, प्रीति सूदन को अब यूपीएससी की नई चुनौतियों का सामना करना होगा।

गौरतलब है कि, उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब यूपीएससी को निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर द्वारा अभिलेख प्रस्तुत करने में कथित अनियमितताओं को लेकर विवादों का सामना करना पड़ रहा है। महेश सोनी के अचानक इस्तीफे के बाद प्रीति सूदन का इस पद पर आना यूपीएससी के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है।