Movie prime

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती शिबू सोरेन से राहुल गांधी ने की भेंट, स्वास्थ्य लाभ की कामना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में जाकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

राहुल गांधी ने अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों से शिबू सोरेन के इलाज से जुड़ी प्रक्रिया की जानकारी ली और चिकित्सा सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से भी मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और उनके परिवार को सहयोग का भरोसा दिलाया। इस मुलाकात की जानकारी कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की।

81 वर्षीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए उन्हें दिल्ली लाया गया था, लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।

इससे पहले भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले थे।

babulal

बताते चलें कि हेमंत सोरेन इन दिनों अपने पिता शिबू सोरेन के इलाज के सिलसिले में दिल्ली में ही रह रहे हैं और लगातार स्वास्थ्य अपडेट ले रहे हैं।