Movie prime

दीपावली और छठ पर घर लौटना होगा आसान, बस सेवा बनेगी सहारा

अगर आप भी दीपावली और छठ के मौके पर दिल्ली से बिहार जाने की योजना बना रहे हैं और ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है। दरअसल अब दिल्ली से पटना के लिये विशेष बस सेवाएं शुरू की जा रही है, जो आपको बिना परेशानी आपके गंतव्य तक पहुंचाएंगी। यह बस सेवा आगरा और लखनऊ होते हुए पटना तक जायेगी। इसमें एक सीटर और एक स्लीपर बस शामिल होगी। इन बसों की एडवांस बुकिंग 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

जानें बस यात्रा का किराया
दिल्ली से पटना के लिए स्लीपर बस का किराया 1995 रुपये तय किया गया है, जिसमें 15% की छूट भी दी जाएगी। हालांकि, पटना से दिल्ली आने वाली बसों में कोई छूट नहीं मिलेगी। इस बस यात्रा में कुल समय लगभग 19 घंटे का होगा और बसें पटना से होते हुए गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ और आगरा के रास्ते गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो तक जाएंगी।

ट्रेन की सीटें फुल, बस बनेगी राहत
दीपावली और छठ के दौरान पटना आने वाली ट्रेनों की स्थिति की बात करें तो, 25 से 31 अक्टूबर और 1 से 6 नवंबर तक सभी प्रमुख ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। विक्रमशिला एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, और डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में कन्फर्म टिकट पाना बेहद मुश्किल हो गया है। वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है, और इस वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग भी तेज़ी से हो रही है। इसके अलावा, राजेंद्र नगर-न्यू जलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस, सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस, और जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस के ठहराव समय में भी बदलाव किए गए हैं।