Movie prime

सारनाथ एक्सप्रेस में एक्सीडेंटल फायरिंग में RPF जवान की मौत, एक अन्य घायल

 
छपरा से छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही सारनाथ एक्सप्रेस में हुई एक्सीडेंटल फायरिंग के दौरान 34 वर्षीय कांस्टेबल दिनेश चंद्र की मौत हो गयी। वहीं गोली लगने से 24 वर्षीय मोहम्मद दानिश घायल हो गए। दरअसल, दुर्ग जा रही सारनाथ एक्सप्रेस में मृतक दिनेश चंद्र, अन्य तीन पुलिस कर्मियों के साथ गश्त ड्यूटी पर थे और ड्यूटी के बाद रायपुर लौट रहे थे। दिनेश अपने साथी रविंदर गुज्जर के साथ ट्रेन के S2 कोच के दरवाज़े के पास खड़े थे। ट्रेन जब रायपुर पहुंची, तो रविंदर  ट्रेन से उतर गए और दिनेश ने उतरने से पहले राइफल उठायी। इस दौरान गलती से उससे दो गोलियां चल गयीं। पहली गोली दिनेश के सीने में लगी और दूसरी गोली, ऊपरी बर्थ को भेदते हुए दानिश को पेट में लगी। जिस वक़्त दानिश को गोली लगी, उस वक़्त वो गहरी नींद में था। रेलवे के आधिकारिक बयान के मुताबिक, दिनेश और दानिश को राम कृष्ण केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां दिनेश को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दानिश की हालत में पहले से सुधार है