Movie prime

समाजवादी पार्टी के नेता ने माता लक्ष्मी को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?

 

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने माता लक्ष्मी  को लेकर विवादित बयान दे दिया है. जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी की पूजा करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा कि चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है. अपने इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या लोगों के निशाने पर आ गए है. 

स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा के एजेंट, 2024 से पहले छोड़ सकते हैं पार्टी- सपा  नेता - swami prasad maurya ramcharitmanas controversy roli tiwari ntc -  AajTak

दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?  यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है”.