Movie prime

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुंबई में 1 से कक्षा 9 तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद

 

मुंबई में कक्षा एक से कक्षा 9 तक के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. स्कूल 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. वहीं, 10वीं से 12वीं तक की पढ़ाई जारी रहेगी. महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद BMC ने ये फैसला किया है. मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला किया गया है. 

Patna Schools Up To Class 8 To Be Shut Till January 8 Due To Cold Weather  Conditions

आपको बता दे कि मुंबई में रविवार को कोविड-19 के 8,063 नए मामले सामने आए, जो शनिवार को सामने आए 1,763 नए मामलों से काफी अधिक हैं. मुंबई में अभी तक कोविड-19 के कुल 7,99,520 मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण से 16,377 लोगों की मौत हुई है. वहीं सोमवार को महाराष्ट्र में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू हो गया. इस दौरान पुणे में किशोरों को टीकाकरण के बाद फूल, कलम और मास्क भेंट किए गए.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/sidhu-announced-in-punjab/cid6163538.htm