Movie prime

RBI का बड़ा फैसला: 31 मार्च को खुले रहेंगे सभी बैंक, टैक्स और सरकारी लेन-देन निपटाने का मिलेगा पूरा मौका

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान किया है कि 31 मार्च 2025 को सभी बैंक खुले रहेंगे, भले ही यह दिन सार्वजनिक अवकाश (पब्लिक हॉलिडे) हो। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि करदाताओं (Taxpayers) और सरकारी वित्तीय कार्यों से जुड़े लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो और वे समय पर अपने बैंकिंग कार्य पूरे कर सकें। दरअसल, 31 मार्च को सरकार से जुड़े कई महत्वपूर्ण भुगतान और वित्तीय लेन-देन निपटाए जाते हैं। इसी कारण भारत सरकार ने बैंकों को खुले रखने की सिफारिश की थी, जिसे RBI ने स्वीकार कर लिया है।

31 मार्च को ये बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

-इनकम टैक्स, जीएसटी, कस्टम और एक्साइज ड्यूटी भुगतान
-पेंशन और सरकारी सब्सिडी ट्रांसफर
-सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्तों का भुगतान
-जनता से जुड़े अन्य सरकारी वित्तीय कार्यों का निपटारा

जो भी व्यक्ति टैक्स जमा करने, पेंशन लेने या किसी सरकारी योजना से जुड़े बैंकिंग कार्य करने की योजना बना रहे हैं, वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

1 अप्रैल को अधिकांश राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
पहले 31 मार्च को ईद-उल-फितर (रमज़ान-ईद) के कारण अधिकांश राज्यों में बैंक अवकाश घोषित था (सिर्फ आइज़ॉल और शिमला को छोड़कर)। लेकिन अब RBI के नए आदेश के तहत सभी एजेंसी बैंक इस दिन खुले रहेंगे। बैंक इस संबंध में अपने ग्राहकों को सूचित करने के लिए आधिकारिक नोटिस भी जारी करेंगे।

हालांकि, 1 अप्रैल 2025 को अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन वार्षिक वित्तीय समापन (Annual Account Closing) किया जाता है। केवल मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी।

इस फैसले से उन सभी लोगों को राहत मिलेगी जो 31 मार्च को अपने वित्तीय कार्यों को पूरा करना चाहते हैं और बैंक बंद होने की वजह से किसी तरह की देरी नहीं झेलनी पड़ेगी।