लोकसभा में पारित हुआ वक्फ संशोधन विधेयक 2025, आज राज्यसभा में किया जाएगा पेश

लोकसभा में 12 घंटे से ज्यादा चली मैराथन बहस के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को पारित कर दिया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सभी सदस्यों को इस पर अपनी राय रखने का मौका दिया। लंबी चर्चा के बाद विधेयक को सदन में मतदान के लिए पेश किया गया। सत्तारूढ़ एनडीए ने इस बिल को अल्पसंख्यकों के हित में बताते हुए समर्थन किया, जबकि विपक्ष ने इसे 'मुस्लिम विरोधी' करार दिया। मत विभाजन में 288 सांसदों ने समर्थन किया, जबकि 232 सदस्यों ने विरोध में वोट डाला। विपक्ष द्वारा लाए गए सभी संशोधन ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिए गए।
अब यह विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इसी बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के बीच तीखी बहस छिड़ गई। खड़गे ने अनुराग ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाने का आरोप लगाया और चुनौती दी कि वे अपने दावे साबित करें या फिर सांसद पद से इस्तीफा दें। खड़गे ने कहा कि अनुराग ठाकुर के बयान से उनकी छवि को नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा, "अगर अनुराग ठाकुर मेरे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा वक्फ बोर्ड की 1 इंच जमीन पर कब्जा साबित कर देते हैं, तो मैं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दूंगा।"
बताते चलें कि अनुराग ठाकुर ने वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान खड़गे पर कर्नाटक में हुए कथित घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया था। जैसे ही उन्होंने खड़गे का नाम लिया, सदन में हंगामा मच गया। बाद में अनुराग ठाकुर ने अपना बयान वापस ले लिया और सदन के रिकॉर्ड से भी उनके बयान को हटा दिया गया।