Movie prime

जाति जनगणना के मुद्दे पर इस कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा

 

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने जाति जनगणना के मसले पर चिट्ठी लिखी है। आनंद शर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि जाति जनगणना कराने से बेरोज़गारी की समस्या का समाधान नहीं होगा और ना ही समाज में असमानता खत्म होगी। इसे इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की विरासत का अपमान होगा। 

शर्मा ने ये भी कहा- 'इंदिरा गांधी ने 1980 में कहा था कि न जात पर, न पात पर, मुहर लगेगी हाथ पर। इससे कांग्रेस का जातिवाद पर स्टैंड पता चलता है। 1990 में राजीव गांधी ने भी जाति को चुनावी मुद्दा बनाने का विरोध किया था।' गौरतलब है कि, बीते कुछ महीने से राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना कराने की बात कह रहे हैं। राहुल के मुताबिक अगर कांग्रेस सरकार आई तो हम जाति जनगणना कराएंगे।

जाति जनगणना के मुद्दे पर इस कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा 

जाति जनगणना के मुद्दे पर इस कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा