पहलगाम हमले से TRF ने झाड़ा पल्ला, कहा- हमारा प्लेटफॉर्म हुआ था हैक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की मौत के बाद देशभर में गुस्से की लहर दौड़ गई थी। शुरुआती जांच में इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। हालांकि, भारत सरकार की सख्त कार्रवाई और बढ़ते दबाव के बीच अब TRF ने यू-टर्न लेते हुए किसी भी तरह की भागीदारी से इनकार कर दिया है।
TRF ने नया बयान जारी कर सफाई दी है कि उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म को हैक कर हमला स्वीकारने वाला संदेश डाला गया था। संगठन का कहना है कि उनका इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें जिम्मेदार ठहराना गलत है।
इससे पहले लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उसने खुद को इस आतंकी वारदात से अलग बताया था। अब TRF ने भी भारतीय एजेंसियों पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
