उत्तराखंड : चमोली में हिमस्खलन से भीषण तबाही, 57 मजदूर फंसे, राहत और बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के चमोली जिले के सीमांत क्षेत्र माना गांव के पास एक बड़ा प्राकृतिक हादसा हुआ है। यहां ग्लेशियर टूटने से भारी विनाश हुआ, जिसमें 57 मजदूर बर्फ और मलबे में दब गए। ये सभी मजदूर सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के अधीन कार्यरत थे। राहत की बात यह है कि अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन शेष 47 की तलाश जारी है।
मौसम बना बचाव कार्य में बाधा
पिछले दो दिनों से इस क्षेत्र में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे राहत और बचाव कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं। खराब मौसम के बावजूद प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और आईटीबीपी की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। आईजी राजीव स्वरूप ने जानकारी दी कि मजदूरों को सुरक्षित निकालने और मार्ग को खोलने के प्रयास तेजी से जारी हैं।

2021 की तबाही की दिल दहला देने वाली यादें ताजा
यह हादसा 2021 में चमोली में हुए भयानक एवलांच की याद दिला रहा है, जब ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मची थी और कई लोगों की जान चली गई थी। फिलहाल, प्रशासन पूरी ताकत से राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है। कठिन परिस्थितियों के बावजूद, बचाव दल मजदूरों तक पहुंचने और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।