Movie prime

वडोदरा : 10वीं बोर्ड की टॉपर पूनम कुशवाहा ने पिता के साथ पानी–पूरी का ठेला लगाते हुए पढ़ाई की

गुजरात के वडोदरा की रहने वाली पूनम कुशवाहा ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 99.72 अंक हासिल किए हैं. 11 मई को गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए थे (Gujarat Board Exam results). रिजल्ट में पूनम ने लगभग 100 पर्सेंट नंबर हासिल किए. खास बात ये कि उन्होंने महंगी ट्यूशन क्लासेज के बिना ऐसा कर के दिखाया है. बताया गया है कि पूनम के पिता पानी पुरी बेचते हैं. बेटी ने पिता के काम में मदद करते हुए ये उपलब्धि हासिल की है.
पिता के साथ ठेले पर फेरी लगाती थीं
पूनम के पिता का नाम प्रकाश कुशवाहा है और वो पिछले 25 सालों से शहर में पानी पुरी का ठेला लगा रहे हैं. इसी से जो कमाई होती है उससे उनके परिवार का भरण-पोषण होता है. पूनम अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता को उनके काम में सपोर्ट करती थीं. साथ ही घर में अपनी मां की भी मदद करती थीं.
पूनम भी अपने पिता के साथ ठेले की फेरी लगाने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में भी जाया करती थीं. लेकिन इन सब चीजों से उन्होंने अपनी पढ़ाई पर कोई असर नहीं आने दिया, और लगन से पढ़ाई करती रहीं. पूनम का सपना है कि वो डॉक्टर बनें.