Movie prime

अचानक ठप्प हुआ YouTube, यूजर्स को हुई परेशानी

 

आज माइक्रोसॉफ्ट के बाद YouTube का सर्वर अचानक डाउन हो गया। जिसके बाद यूजर्स को यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने, स्ट्रीम करने और वीडियो सर्च करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स शॉर्ट्स अपलोड करने के बाद उन्हें देख नहीं पा रहे थे, जिससे एक ही शॉर्ट्स कई बार अपलोड हो गए। यह समस्या दोपहर करीब डेढ़ बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक बनी रही।

 अचानक ठप्प हुआ YouTube, यूजर्स को हुई परेशानी

जैसे ही इस समस्या की खबर फैली, YouTube टीम ने तुरंत जांच शुरू कर दी। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अचानक ऐसा क्यों हुआ। माइक्रोसॉफ्ट के बाद YouTube के डाउन होने पर सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स वायरल होने लगे।