Movie prime

बौखलाए नक्सलियों ने 15 मई को किया बंद का ऐलान, अलर्ट मोड में पुलिस

Ranchi:झारखंड में लागातार माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के द्वारा कार्रवाई की जा रही रही, जिससे या तो मुठभेड़ में नक्सली मारे जा रहे हैं या डर से आत्मसमर्पण कर रहे है। सुरक्षाबलों की इस चौतरफा कार्रवाई से नक्सली संगठन कमजोर पड़ रहा रहा है। ऐसे में बौखलाए नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने 15 मई को झारखंड बंद बुलाया है। इस बार झारखंड-बिहार समेत पूरे भारत बंद का ऐलान किया गया है। इस संबंध में भाकपा माओवादियों के पूर्वी रिजनल ब्यूरो, केन्द्रीय कमिटी के प्रवक्ता साकेत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। रिलीज में लिखा गया है कि झारखंड के चतरा के जंगल में नशीला पदार्थ खिलाकर 5 नक्सली नेताओं की हत्या की गई। वहीं छत्तीसगढ़ में ड्रोन से बमबारी कर उनके साथियों को मारा जा रहा है। इसके विरोध में 15 मई को संपूर्ण भारत में बंद का आह्वान किया है। माओवादियों ने सभी लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की है।

मुठभेड़ में मारे गए थे 5 नक्सली

 बता दें कि झारखंड-बिहार के सीमांत इलाके में बीते तीन अप्रैल को पुलिस के साथ मुठभेड़ में जो पांच भाकपा माओवादी नक्सली कमांडर मारे गए थे, उन सभी पर कुल मिलाकर 60 लाख रुपए का इनाम घोषित था। वहीं यह भी आशंका जताई गई है कि नक्सली इस दौरान मोबाइल टावरों, सरकारी इमारतों, स्कूलों आदि को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं।