खूंटी: पीएलएफआई नक्सली हथियार और पर्चा के साथ धराया
Updated: May 16, 2023, 13:40 IST

खूंटी जिले के निचितपुर गांव पुलिस ने हथियार के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली की पहचान नाम हेरमन बारला के रुप में हुई। वहीं पुलिस को नक्सली के पास से एक देसी कट्टा, 315 बोर का एक जिन्दा गोली, 2 पीएलएफआई का पर्चा और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि पीएलएफआई सदस्य श्रवण दास अपने अन्य साथियों के साथ ग्राम- निचितपुर में भ्रमणशील है एवं किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इस सूचना को मिलने के बाद खूंटी एसपी ने एक टीम का गठन और छापेमारी की गई। इसी छापेमारी के दौरान कल रनिया थाना अन्तर्गत ग्राम निचितपुर से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एक सक्रिय सदस्य को हथियार, गोली, पीएलएफआई पर्चा एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।