Movie prime

जमीन घोटाला मामला : निलंबित आईएएस छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ी, ईडी को फिर मिली 4 दिनों की रिमांड

ईडी 4 दिनों के रिमांड पर छवि रंजन से करेगी पूछताछ

Ranchi: जमीन घोटाले मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन की आज 6 दिनों की रिमांड अवधि समाप्त हो गई, जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया गया। वही ईडी ने छवि रंजन से पूछताछ के लिए फिर से 6 दिनों की रिमांड मांगी। किंतु कोर्ट ने ईडी की मांग को अंशत: स्वीकारते हुए 4 दिनों की फिर से रिमांड की स्वीकृति दी है। ईडी 4 दिनों के रिमांड पर छवि रंजन से पूछताछ करेगी। 

ईडी ने 4 मई को  किया था गिरफ्तार

बता दें, ईडी ने निलंबित आईएएस छवि रंजन को 4 मई को देर रात पूछताछ के बाद  गिरफ्तार किया था. इसके बाद 5 मई को उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया था। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए बिरसा मुंडा कारागार जेल भेज दिया गया था। इससे पहले 13 अप्रैल को बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के रांची स्थित सरकारी आवास और जमशेदपुर के कदमा स्थित फ्लैट सहित कई अंचलाधिकारी और जमीन कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। मामले में ईडी ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है जो फिलहाल जेल में बंद है. बता दें, बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े मामले में चार जून 2022 को बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।